Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मेघा कृषक सम्मेलन का आयोजन, 200 किसान हुए उपस्थित

धरमपुरी। भारतीय स्टेट बैंक धरमपुरी शाखा मेघा कृषक सम्मेलन का आयोजन पल मैरिज गार्डन में किया जिसमें लगभग किसानों 200 लोगों की उपस्थिति हुई।

आशीष गर्गाव व मुख्य प्रबंधक क्षेत्र 3 धार, मुकेश गुप्ता ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धरमपुरी एवं एम एल डावर एसडीओ ने किसानों से संबंधित विभिन्न बैंक की योजनाओं जैसे कि किसानों से संबंधित विभिन्न बैंक की योजनाओं जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड ट्रैक्टर योजना ग्रामीण भंडारण योजना हार्वेस्टर ऋण योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं एसबीआई जनरल की इंश्योरेंस योजनाओं, एसबीआई लाइफ की प्लैटिना इस्मार्ट योजना ,एसबीआई म्युचुअल फंड विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई एवं गुप्ता द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं को विस्तार पूर्वक समझाया गया एवं भविष्य में रबि की फसल के लिए क्या क्या ध्यान रखना है उसका विस्तृत जानकारी दी गई l

साथ ही साथ डावर ने बागवानी से संबंधित विभिन्न प्रकार की फसलों सब्जियों फलों एवं ग्रीन हाउस स्प्रिंकलर पद्धति आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई गई l कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सम्मानीय ग्राहक बंधुओं एवं नियमित खाताधारकों साल एव प्रमाण पत्र के साथ सम्मान किया मुख्य रूप से श्री भरत कुमार मांगीलाल महाजन जी, श्री अमित कुमरावत श्री बाबू खान जी, संदीप किराना के बाऊ साहब एवं ग्राम धेगदा के श्री घनश्याम पाटीदार एवं अन्य कृषक सभी का शाखा प्रबंधक धरमपुरी वीरेंद्र सिंह गौड द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

धरमपुरी से गोलु पटेल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट