Mradhubhashi
Search
Close this search box.

झाबुआ जिले में वैक्सीनेशन के लिए 16 दिसम्बर को चलाया जायेगा मेगा महा-अभियान

झाबुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 16 दिसम्बर को वैक्सीनेशन के लिए मेगा महा-अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज शाम 5ः00 बजे इस संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें अपर कलेक्टर  जे एस बघेल, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपीएस ठाकुर ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा  एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिए कि टीकाकरण के लिए मेगा महा-अभियान चलाया जाएगा जिसमें  वैक्सीनेशन से छुटे हुए सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य मैदानी अमला वैक्सीनेशन छूटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने के लिए घर-घर जाकर दस्तक देगा टोकन देगा तथा उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित ही नहीं अनिवार्य रूप से टीका लगवाएगा।

कलेक्टर मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले के नागरिक वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाये। जिन नागरिकों का वैक्सीन का दूसरा डोज ड्यू है वह वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाये। आप वैक्सीन लगवाकर न केवल स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। आप सभी जिलेवासियों के सक्रिय सहयोग से जिले में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित किया है। कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाए तथा अपने पास पड़ोस, मोहल्ले के लोगों एवं अन्य चिर-परिचित लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

जिले में मेगा महा-अभियान अंतर्विभागीय समन्वय, विभिन्न स्तरों की क्राइसिस प्रबंधन समिति की सक्रिय सहभागिता, जनभागीदारी, व्यापारी संघ, सामाजिक समितियों के सहयोग से चलाया जायेगा। जिले के नागरिक कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड  कन्ट्रोल  रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर  9425102891 /9425102892/9425102893/07392-1075 /07392245900 पर सम्पर्क कर सकते है।

इस मेगा महा-अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाई जायेगी। सभी जिलाधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए 2 टीम तैयार की जावे प्रथम दल यह बुलावा टोली घर घर जाकर टोकन का कार्य करेगा, जिसमें स्थानीय वॉलेन्टियर/क्राइसिस प्रबंधन समिति के सदस्य/आशा/आंगनवाड़ीकार्यकर्ता/अन्य विभागों के स्थानीय कार्यकर्ता/ एन.जी.ओ. इत्यादि रहेंगे। दूसरा वैक्सीनेशन दल रहेगा जिसमें वैक्सीनेटर, वैरिफायर एवं सहयोगी रहेंगे। इस मेगा महा-अभियान के लिए सभी वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। टीकाकरण  मेगा अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले को शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। झाबुआ जिले को सुरक्षित किया जाना है। इसमें यदि कोई लापरवाही करता है तो उसके  विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट