Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अफगानिस्तान के हालात पर 24 को जी-7 देशों की बुलाई बैठक

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को जी-7 नेताओं की बैठक बुला रहे हैं। दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम में चर्चा के लिए जी-7 देशों की बैठक पर सहमति जताई थी।

रविवार को ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि मैं अफगानिस्तान की स्थिति पर तत्काल बातचीत के लिए मंगलवार को जी-7 देशों की बैठक बुलाऊंगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि अभी जो हालात अफगानिस्तान में हैं उससे अपने अपने नागिरको को सुरक्षित निकालने के लिए सभी एक साथ मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि मानवीय संकट को रोकने और पिछेल 20 वर्षों में जो लाभ अफगानिस्तान को मिले हैं उन्हें बनाए रखने के लिए जरूरी है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक साथ मिलकर काम करे। इससे पहले ब्रिटिश पीएम ने शनिवार को तालिबानी सरकार के साथ काम करने के संकेत भी दिए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट