Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MC Stan: इंदौर मे ‘बिग बॉस 16’ विनर एमसी स्टैन की पिटाई? लाइव शो करा दिया कैंसिल, जानें पूरा मामला

इंदौर। रैपर एमसी ने बिग बॉस 16 के बाद से काफी फेम कमाया है। अब वे जगह-जगह अपने शोज कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वो इंदौर भी पहुंचे थे। लेकिन इंदौर पहुंचने पर उनके साथ बदतमीजी हो गई।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कॉन्सर्ट में बवाल किया और शो कैंसिल करवा दिया। कुछ वीडियोज भी सामने आई हैं जिसमें बजरंग दल के लोग स्टेज पर चढ़कर धमकी देते नजर आ रहे हैं। उनका आरोप है कि एमसी स्टैन अपने गानों में गाली गलौज करते हैं और महिलाओं के ऑब्जेक्टिफाई करते हैं।

बतादें कि करणी सेना ने पहले इस पूरे मामले में होटल संचालक सहित अन्य लोगों को हिदायत दी लेकिन हिदायत के बाद भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। करणी सेना ने जमकर हंगामा करते हुए विरोध किया और कार्यक्रम रुकवाया। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी लसूडिया पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे है करणी सेना के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि पूरे मामले में संबंधित कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। करणी सेना के कार्यकर्ता दिग्विजय सोलंकी का कहना है कि जहां पर भी एमसी स्टोन होगा वह जाकर उसे थप्पड़ मारेंगे।

हालांकि अब इस खबर के बाद फैंस एमसी स्टेन के सपोर्ट में उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर तो उन्हें सपोर्ट किया जा ही रहा है इसके अलावा कई वीडियोज में लोग एक जगह पर इक्ट्ठा हैं और एमसी स्टेन के नारे लग रहे हैं। कई लोगों ने शिकायत की है कि आखिर कैसे बजरंग दल के लोग एमसी स्टैन के स्टेज तक पहुंच गए, क्या वहां पर कोई सिक्योरिटी का इंतजाम नहीं था। ऐसे ही सवाल मैनेजमेंट से किए जा रहे हैं।

एमसी स्टेन का 18 मार्ट को नागपुर में भी कॉन्सर्ट है। इसे लेकर राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने चेतवनी दी है कि बिग बॉस के विनर एमसी स्टेन ड्रग्स लेते हैं। अपने गानों में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक रैप में गांजा जैसे पदार्थ का जिक्र किया है। यह सब करते हुए कि ये सभी प्रकार युवा पीढ़ी को खराब कर रहे हैं”, ऐसे में अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जिलाध्यक्ष आदित्य दुरुगकर ने एमसी स्टैन के कार्यक्रम का विरोध किया है। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि एमसी स्टेन को नागपुर में कोई शो नहीं करने दिया जाएगा। फिलहाल इस पूरे मामले पर एमसी स्टेन का कोई बयान नहीं आया है। देखना होगा कि वो इसपर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट