//

सेल्फी लेने के चक्कर में MBBS स्टूडेंट की गई जान ,राजेंद्र नगर रेलवे ओवर ब्रिज पर सेल्फी लेते समय बिगड़ा बैलेंस, गिरने से मौत

इंदौर। इंदौर में सेल्फी लेते समय एक युवती के साथ बड़ा हादसा हुआ । युवती रेलवे ओवरब्रिज से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में MBBS थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी और लॉकडाउन होने से इंदौर में घर आई हुई थी ।

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित सिलीकान सिटी में रहने वाली नेहा नामक एमबीबीएस छात्रा की ब्रिज से गिरने के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत की घटना सामने आई है। मृतक नेहा एमबीबीएस की तैयारी कर रही थी। राजेंद्रनगर पुलिस ने बताया कि सिलिकॉन सिटी निवासी नेहा आरसे (21) अपने भाई के साथ घूमने निकली थी। रात करीब 8 बजे दोनों राजेंद्र नगर रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे। भाई चिप्स लेने चला गया। इसी दौरान नेहा ओवरब्रिज से सेल्फी लेने लगी। उसका बैलेंस बिगड़ा और नीचे गिर गई। उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।एसआई अमर सिंह बिलवार ने बताया कि नेहा के परिजन पुलिस विभाग में डीएसपी सहित पिता स्वास्थ्य विभाग में उच्च पद पर पदस्थ जानकारी लगी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया है। युवती के मोबाइल रिकॉर्ड भी जप्त कर जांच में लिए गए हैं।