Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mayawati Birthday: यूपी, उत्तराखंड में अकेली लड़ेगी बसपा, जानिए मायावती की प्रेस कांफ्रेंस की खास बातें

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी। बसपा अध्यक्ष मायावती का आज 65वां जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी आगामी योजनाओं का खुलासा किया।

सादगी से मनाने की अपील की

बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने समर्थकों से उनके जन्मदिन को कोरोना वायरस महामारी के चलते सादगी से मनाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा, भाग-16’ और इसका अंग्रेजी संस्करण ‘ए ट्रैवलॉग ऑफ माइ स्ट्रगल रिडन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट, वॉल्यूम 16’ जारी किया। प्रेस कांफ्रेन्स में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।

कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने की मांग की

मायावती ने इस अवसर पर कोरोना वैक्सीनेशन और किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर भी बात की और कहा कि केंद्र सरकार को गरीबों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देनी चाहिए। उन्होंने कोरोना वैक्‍सीन लगाने की शुरुआत करने का स्‍वागत किया। साथ ही यह भी कहा कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश में हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना की वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट