Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Maruti Wagon-R Electric: ऐसी कार जो एक बार चार्ज करने पर चलेगी 200 किमी से ज्यादा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही देश में नए मॉडल की एक बड़ी रेंज लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार WagonR के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी बाजार में उतारने वाली है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। WagonR इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें इंटरनेट पर भी लीक हुई हैं, जिससे यह काफी समय से सुर्खियों में छाई रही।

फास्ट-चार्जर का विकल्प भी कंपनी दे सकती है।

स्टैंडर्ड चार्जर के जरिए इस हैचबैक कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में 7 घंटे लगने की उम्मीद है। कंपनी इसके साथ फास्ट-चार्जर का विकल्प भी दे सकती है, जिससे कार की बैटरी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में एक घंटे से भी कम समय लगेगा। रिपोर्ट के मुताबिक वैगनआर ईवी एक बार फुल बैटरी चार्ज होने पर 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। इस ड्राइविंग रेंज के साथ यह देश में निजी और व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन सिटी इलेक्ट्रिक कार बन सकती है। 

WagonR EV के इंटीरियर का लुक कार के रेगुलर मॉडल होने की संभावना है।

रिपोर्ट के मुताबिक WagonR EV को इस बार बिना किसी केमोफ्लाज के देखा गया, यानी ये ढंकी हुई नहीं थी। आमतौर पर कंपनियां अपने टेस्टिंग मॉडल को ढंक देती हैं, ताकी वाहन के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी लीक नहीं हो। नई स्पाय तस्वीरों से पता चलता है कि WagonR EV के इंटीरियर का लुक कार के रेगुलर मॉडल के जैसा होने की सबसे ज्यादा संभावना है।

डिजाइन और फीचर्स

स्पॉटेड मॉडल में एलईडी लाइटिंग के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और नया लोअर बंपर है जिसमें नए एलईडी फॉग लैंप हैं। इसके साथ ही स्पॉटेड कार में शट-ऑफ फ्रंट ग्रिल और क्लोज्ड एयर-इनटेक ब्लैक शेड भी दिए गए हैं। नई वैगनआर के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें स्पॉटेड मॉडल में ब्लैक-आउट बी और सी-पिलर देखा गया है। वैगनआर ईवी के रियर में वर्टिकली प्लेस्ड LED टेल-लैंप्स और वर्टिकल रिफ्लेक्टर के साथ अपडेटेड बंपर दिया गया है। वहीं रियर में कोई एग्जॉस्ट पाइप नहीं दी गई है, जिससे पता चलता है कि यह बैटरी से चलने वाली हैचबैक होगी। 

जल्द ही होगी भारत में लॉन्च

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक वैगनआर कार को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Maruti Suzuki WagnoR EV की देश में लंबे समय से टेस्टिंग हो रही है। इससे पहले, इस कार को पिछले साल हरियाणा के गुरुग्राम की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। मारुति सुजुकी ने पिछले साल देश में 50 जेडीएम-स्पेक प्रोटोटाइप पेश किए थे। जो अलग-अलग कंडीशन में टेस्टिंग से गुजर रहे हैं।

वैगनआर ईवी की कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

हालांकि मारुति ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। लेकिन पूर्व में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वैगनआर ईवी इस साल सितंबर तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है। घरेलू बाजार में मारुति की कारों का दबदबा है लिहाजा इसकी कीमत को कम से कम रखा जाएगा। वैगनआर ईवी की कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। मारुति नजदीकी भविष्य में और अधिक ईवी कारों को लॉन्च कर सकती है। भारत में इलेक्ट्रिक कार का बाजार धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है। वर्ष 2021 में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं जिससे ईवी का बाजार बढ़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट