जानिए, Subscription Program से सिर्फ ₹ 17,378 में कैसे घर ले जा सकते हैं Maruti Suzuki की नई SUV Fronx - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

जानिए, Subscription Program से सिर्फ ₹ 17,378 में कैसे घर ले जा सकते हैं Maruti Suzuki की नई SUV Fronx

Fronx Maruti Suzuki की नई SUV

Fronx में मिलेंगे तीन तरह के गियर बॉक्स आप्शन

Maruti Suzuki Fronx : मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर फ्रोंक्स मिनी-एसयूवी लॉन्च की है। जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी Fronx को मैनुअल और गियरबॉक्स विकल्पों के साथ दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। मिनी-एसयूवी को 17,378/- रुपये से शुरू होने वाले सभी समावेशी मासिक सदस्यता शुल्क पर मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के माध्यम से भी लिया जा सकता है।

जानिए,क्या है Maruti Suzuki Subscription Program

ऐसे लोग जो बिना कार खरीदे नई कार के मालिक बनना चाहते हैं, उनके लिए मारुति सुजुकी Maruti Suzuki ने Car Subscription Scheme शुरू की है। जिसके तहत 12 महीने से 48 महीने की समयावधि के लिए आप Maruti Suzuki की नई कार को लीज पर ले सकते हैं। इस मासिक लीज रेंट में कार की लागत, insurance, रजिस्ट्रेशन फीस, रोड साइड असिस्टेंस का शुल्क भी शामिल रहता है। मारुति सुजुकी का यह सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम देश के 25 शहरों ने चल रहा है।

Baleno और Grand Vitara का क्रॉस ओवर है Fronx:

Maruti Suzuki ने नई SUV Fronx में अपनी पुरानी Hacthback Car बलेनो और नई Compact SUV ग्रांड विटारा दोनों की खूबियां दी हैं। 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ Fronx का साइज बलेनो की तरह नजर आता हैं, लेकिन यह स्टायल और फीचर के मामले में ग्रांड विटारा की तरह नजर आती हैं।

Fronx की सिग्नेचर डिज़ाइन लैंग्वेज “क्राफ्टेड फ्यूचरिज़्म” को कई स्पोर्टी एलिमेंट्स जैसे रूफ रेल्स, चिज़ल्ड व्हील आर्च, प्रिसिजन कट अलॉय व्हील्स, मस्कुलर फेंडर्स और साइड बॉडी क्लैडिंग से सजाता है। फ्रंट फेशिया नेक्सवेव ग्रिल, क्रोम गार्निश और सिग्नेचर नेक्स्ट्रे ‘क्रिस्टल ब्लॉक डीआरएल को को दिखता है। रियर प्रोफाइल में वाइड स्वीपिंग कनेक्टेड एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप हैं जो वाहन की चौड़ाई में चलते हैं।

मिनी-एसयूवी Fronx कुल 10 रंगो में उपलब्ध है जिसमें आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्लूश ब्लैक, सेलेस्टियल ब्लू, ऑपुलेंट रेड, अर्थन ब्राउन, स्प्लेंडिड सिल्वर के रूप में मोनो-टोन और डुअल-टोन दोनों शामिल हैं। ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ, ऑपुलेंट रेड विद ब्लूश ब्लैक रूफ और अर्थेन ब्राउन विद ब्लूश ब्लैक रूफ।

Mrauti ने Fronx को में तीन तरह के गियर बॉक्स के विकल्प दिए हैं। जिसमें पहला विकल्प 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स का है। दूसरा ऑप्शन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का है। तीसरे विकल्प के तौर पर 5-स्पीड एएमटी ट्रंसमिशन वाला गियरबॉक्स दिया गया है।

Fronx Maruti Suzuki की नई SUV

जानें, Fronx के किस वेरिएंट की कितनी कीमत है

(एक्स-शोरूम)

  • Sigma 1.2 MT – 7.46 लाख
  • Delta 1.2 MT – Rs 8.32 लाख
  • Delta 1.2 AMT – Rs 8.87 लाख
  • Delta+ 1.2 MT – Rs 8.72 लाख
  • Delta+ 1.2 AMT – Rs 9.27 लाख
  • Delta+ 1.0 MT – Rs 9.72 लाख
  • Zeta 1.0 MT – Rs 10.55 लाख
  • Zeta 1.0 AT – Rs 12.05 लाख
  • Alpha 1.0 MT – Rs 11.47 लाख
  • Alpha 1.0 AT – Rs 12.97 लाख

AMT में 22.89 प्रति किलोमीटर/लीटर का मिलेगा माइलेज

Cartrade.com पर Automative research Association of india (ARAI) के हवाले से बताया गया है कि निर्धारित मानकों के अंतर्गत Maruti Suzuki Fronx का प्रति लीटर/किलोमीटर किलोमीटर माइलेज 20.01 से लेकर 22.89 प्रति लीटर तक है। Fronx के फ्यूल टैंक की केपेसिटी 37 लीटर है, जिसे एक बार फुल करवाने के बाद कार 740 किलोमीटर तक चल सकती है।

विभिन्न ऑटो एक्सपर्ट के मुताबिक मारुति फ्रोंक्स के 1.2 लीटर Dualjet Varient में 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं Manual वर्जन में Fronx 21.79 प्रति किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
जबकि इसके 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन के मैनुअल वेरिएंट में 21.50 प्रति किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। इसके अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में 20.01 प्रति किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।