Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जल्द ही बाजार में दिखने वाली है Maruti Suzuki की CNG कारें , होगी पैसों की भारी बचत

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार असमान छू रही है। फ्यूल की महंगाई से बेहाल ग्राहक अब CNG गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसीलिए कार कंपनी भी CNG कारों के वैरिएंट पर फोकस कर रहे हैं। मारुति सुजुकी की CNG पोर्टफोलियो में कई गाड़ियां हैं। इसी बीच अब कंपनी के CNG पोर्टफोलियो में एक और नाम जुड़ने जा रहा है।

Maruti Dzire का CNG वैरिएंट

दरअसल, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के चलते कस्टमर्स के बीच CNG का क्रेज बढ़ रहा है। मार्केट में मारुती सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार Dzire जल्द ही CNG में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने पुरे जोर-शोर से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पिछले दिनों सड़कों पर Maruti Dzire CNG की टेस्टिंग भी की गई। इस समय CNG में मारुति सुजुकी की कई कारें हैं। मारुति सुजुकी वैगनआर, Celerio, S-Presso, Ertiga, Alto 800 और Eeco जैसी कारों में कंपनी की तरफ से सीएनजी किट मिलती है। मतलब इन कारों में कंपनी फिटेड CNG किट होती है। इस कारों की डिमांड भी बनी हुई है. ऐसे में कंपनी अपनी और गाड़ियों की भी CNG वरिएन्त्स पर काम कर रही है।

सीएनजी वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

इस महीने की शुरुआत में मारुति डिजायर के सीएनजी वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री वाले मॉडल में शुमार स्विफ्ट हैचबैक के सीएनजी वर्जन की टेस्टिंग की जा रही है। हाल ही में स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कार के पिछले विंडशील्ड पर एक स्टिकर लगा था जिस पर लिखा था “ऑन टेस्ट”। कार में उत्सर्जन परीक्षण उपकरण भी लगे हुए थे। 

कंपनी सीएनजी वेरिएंट को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश कर सकती है। 

मारुति स्विफ्ट देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में से एक है। हालांकि इस समय कंपनी इसे सिर्फ पेट्रोल मॉडल में बेचती है। हाल ही कि कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में मारुति नए सीएनजी वेरिएंट के साथ रेंज का विस्तार करके इस कार की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश कर रही है। इसमें स्विफ्ट डिजायर के जैसा ही इंजन मिलता है। 1.2-लीटर 4-सिलेंडर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 90 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑटामेटिक गियरबॉक्स मिलता है। इस इंजन को सीएनजी के साथ काम करने के लिए इसमें जरूरी बदलाव किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इनके सीएनजी वेरिएंट को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश कर सकती है। 
इस इंजन को सीएनजी के साथ काम करने के लिए इसमें जरूरी बदलाव किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इनके सीएनजी वेरिएंट को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश कर सकती है। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट