Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Maruti Suzuki ने अप्रैल से गाड़ियों के दाम बढ़ाने का किया एलान

मारुति सुजुकी ने अप्रैल से गाड़ियों के दाम बढ़ाने का किया एलान

Maruti Suzuki to Hike Prices From April 2023: देश में मारुती सुजुकी कारों की डिमांड देश की सबस बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देने के लिए तैयार है। दरअसल, कंपनी 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि लागत कम करने के अपने प्रयासों के बावजूद विभिन्न फैक्टर के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए मूल्य बढ़ाना जरूरी हो गया है।

नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी

HT ऑटो को दिए एक बयान में कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने बताया, “यह मूल्य वृद्धि सामान्य मुद्रास्फीति के दबावों के साथ-साथ RDE नॉर्म्स की वजह से है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी। अप्रैल महीने से नई कार की सवारी आपके लिए महंगी होने जा रही है. पैसेंजर कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी एलान किया है अप्रैल 2023 से कारों के दाम बढ़ाने का एलान किया है. जा रही है. कंपनी ने कहा है कि महंगाई में बढ़ोतरी और रेग्युलेटरी नियमों का अनुपालन करने के चलते कंपनी के लिए लागत में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसके चलते कंपनी ने अप्रैल 2023 से गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कीमतों में बढ़ोतरी किस तारीख से होगी और कितनी होगी कंपनी ने इसका अभी खुलासा नहीं किया है.

गाड़ियों के मॉडल के ऊपर कीमतों में इजाफा निर्भर करेगा

स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी महंगाई में बढ़ोतरी के चलते लागत पर दबाव महसूस कर रही है साथ ही रेग्युलेटरी नियमों में बदलाव के चलते भी लागत बढ़ी है जिसके चलते कंपनी के लिए लागत बढ़ी है. कंपनी ने कहा कि उसकी कोशिश होती है कीमतों में कमी करे या फिर कीमतों में बढ़ोतरी को टाले लेकिन अब कंपनियों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करना बेहद जरूरी हो गया है. मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2023 से दाम बढ़ाने की योजना बनाई है और गाड़ियों के मॉडल के ऊपर कीमतों में इजाफा निर्भर करेगा.

ऑटोमोबाइल कंपनियों के लगाने होंगे जो फ्यूल एफिशिएंट होगा

1 अप्रैल 2023 से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए नया एमिशन नॉर्म्स लागू होने जा रहा है. इससे तहत बीएस 6 स्टेज 2 के नियमों को पूरा नहीं करने वाली गाड़ियों की सेल्स को बंद कर दिया जाएगा. नए नियमों के तहत ऐसे ऑटोमोबाइल कंपनियों के लगाने होंगे जो फ्यूल एफिशिएंट होगा और जिससे CO2 उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी. इससे पहले टाटा मोटर्स ने भी एक अप्रैल 2023 से अपने कमर्शियल गाड़ियां के दाम बढ़ाने का एलान किया है. टाटा मोटर्स ने एलान किया है कि एक अप्रैल से कंपनी अपने कमर्शियल गाड़ियों की कीमतें 5 फीसदी बढ़ाने जा रही है. वहीं ये माना जा रहा है कि नए एमिशन नॉर्म्स के लागू होने के चलते आने नाले दिनों में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों के दाम बढ़ा सकती हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट