Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा नेता आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज

Lal krishna Advani: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को उनके आवास पर पहुंचे और उनको बधाई दी।

पीएम मोदी ने आडवाणी को दी बधाई

भाजपा के भीष्म पितामह लालकृष्ण आडवाणी आज 94 साल के हो गए हैं। उनको बधाई देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उनके निवास पर गए। पीएम मोदी और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया और उनके साथ कुछ पल गुजारे।

दिग्गजों ने दी बधाई

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में आडवाणी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘सम्मानीय आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। लोगों को सशक्त करने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए, देश इसके लिए उनका ऋणी रहेगा। विद्वता व बुद्धिमत्ता के लिए भी उनका हर ओर सम्मान किया जाता है।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आडवाणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ”वह भारत के उन सबसे सम्मानित नेताओं में गिने जाते हैं, जिनकी विद्वता, दूरदर्शिता, बौद्धिक क्षमता और राजनय का लोहा सभी मानते हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे एवं दीर्घायु करे।’

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने और देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आडवाणी जी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं। मैं ईश्वर से आपकी दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट