Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आदिपुरुष के समर्थन में मनोज और ठाकरे की मनसे, दर्शक इसके हर किरदार में खामियां बता रहे हैं

प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष इन दिनों काफी चर्चा में है। दर्शक इसके हर किरदार में खामियां बता रहे हैं। फिल्म के समर्थन में अब लेखक मनोज मुंतशिर और मनसे प्रमुख राज ठाकरे सामने आए हैं।

eknath shinde news raj thackeray mns shivsena bjp uddhav thackeray  maharashtra politics - India Hindi News - जरूरत पड़ी तो किस पार्टी के साथ  जाएगा शिंदे समूह, MNS हो सकती है सबसे मुफीद

इस फिल्म में सैफ अली खान के लुक पर लोगों को विशेष आपत्ति है। इस पर मनोज मुंतशिर का कहना है कि हमने जो 1 मिनट 35 सेकंड का टीजर देखा है, उसमें साफ दिख रहा है कि रावण ने त्रिपुंड लगाया है’। आगे उन्होंने कहा कि ‘मैंने जितना देखा है उतने की बात कर रहा हूं, बाकी इसके अलावा भी मेरे पास दिखाने को बहुत कुछ है’। मनोज ने कहा, ‘कौन सा खिलजी त्रिपुंड लगाता है, तिलक, जनेऊ और रुद्राक्ष धारण करता है। जो हमारे रावण ने टीजर में किया है’।

राजठाकरे की पार्टी ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की मांग रखी -  India TV Hindi News

मनोज ने आगे कहा, ‘रावण एक बुराई है, अलाउद्दीन भी आज के दौर की बुराई है। ऐसे में अगर दोनों मिलते भी हैं तो हमने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया है। अगर दोनों मिलते भी हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। क्योंकि अलाउद्दीन और रावण दोनों ही नायक नहीं हैं। अगर रावण खिलजी जैसा दिख रहा है तो इसमें कोई बुराई नहीं है’। उन्होंने कहा, ‘अभी तो सिर्फ कुछ देर का टीजर सामने आया है। मैं मानता हूं कि भगवान राम को लेकर लोगों की भावनाएं उग्र हैं और होनी भी चाहिए। क्योंकि हम उनके चरणों में श्रद्धा पूर्वक शीश झुकाते हैं’।

Tanhaji review: तानाजी की ताकत अजय देवगन ही हैं, Chhapaak की कंट्रोवर्सी  नहीं - Tanhaji review: Ajay Devgan 100th film is a masterpiece brilliantly  created

वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण फिल्म सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने फिल्म को अपना समर्थन दिया है। अमेय ने कहा कि ओम इससे पहले ‘लोकमान्य’ और ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने ओम राउत का समर्थन करते हुए कहा कि वह हिंदुत्ववादी व्यक्ति हैं। सिनेमा को समझने वाले हिंदूवादी नेताओं से मेरा सवाल यह है कि महज 95 सेकेंड के टीजर से आप कैसे अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कैसी होगी? पहले फिल्म देखें और फिर फैसला करें।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट