Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पाकिस्तान में पहली हिंदू महिला DSP बनी मनीषा रुपेता, पाकिस्तानियों ने की तारीफ

इस्लामाबाद। आजादी के 75 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद एक हिंदू लड़की की चर्चा सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है। उस लड़की का नाम है, मनीषा रुपेता, जो पाकिस्तान में डीएसपी बनने वाली पहली हिंदू लड़की हैं। जैसे भारतीय राज्यों में पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा होती है, उसी तरह से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिविल सर्विस की परीक्षा होती है, जिसमें पास होकर मनीषा ने ट्रेनिंग खत्म कर डीएसपी का कार्यभार संभाल लिया है।

मनीषा सिंध जिले के पिछड़े और छोटे जिले जकूबाबाद की रहने वाली हैं। यहीं से उन्होंने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी की। उनके पिता जकूबाबाद में एक व्यवसायी थे, लेकिन जब मनीषा 13 साल की थीं, तो उनके पिता का निधन हो गया था। मनीषा की मां ने अपने दम पर पांच बच्चों की परवरिश की और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कराची चली आईं। मनीषा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि, जकूबाबाद में लड़कियों को पढ़ाने-लिखने का माहौल नहीं था और इसीलिए परिवार को कराची आना पड़ा और फिर मां और पूरे परिवार का संघर्ष रंग लाया, मनीषा की तीन बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं, जबकि उनका इकलौता और छोटा भाई मेडिकल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस में महिलाओं का जाना कम

पाकिस्तानी समाज में थाने के अंदर महिलाओं का आना सही नहीं माना जाता है, लिहाजा मनीषा के लिए भी ये फैसला करना आसान नहीं था और उन्होंने बताया कि, वो पूरे विश्वास के साथ इस धारणा को बदलना चाहती हैं कि अच्छे परिवारों की लड़कियां थाने नहीं जा सकती हैं। पाकिस्तान की सामाजिक व्यवस्था कट्टर है और बहुसंख्यक महिलाओं के पास आजादी नाम की कोई चीज नहीं होती है, जबकि अल्पसंख्यक आबादी अपनी बेटियों को काफी संभालकर रखते हैं

कराची में ट्रेनिंग करना काफी कठिन

मनीषा के लिए ये आसान नहीं था, क्योंकि परीक्षा पास करने के बाद कराची के एक बेहद दुर्गम इलाके में उन्हें कठिन ट्रेनिंग से गुजरना था और उन्हें अपना ट्रेनिंग पीरियड सफलता के साथ पूरा तिया और फिर मनीषा पुलिस अधिकारी बन गईं। मनीषा ने एएसपी आतिफ आमिर की देखरेख में ट्रेनिंग ली है और आमिर मानते हैं कि, महिला पुलिस अधिकारियों की संख्या अगर बढ़ाई जाए, तो पुलिस विभाग की छवि बदलने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट