कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अनोखा तरीका अपना रही मन्दसौर पुलिस - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अनोखा तरीका अपना रही मन्दसौर पुलिस

मन्दसौर। कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ रहा हैं और आम जनमानस लापरवाही बरत रहा हैं । आम जनमानस को जागरुक करने का काम पुलिस कर रही हैं । इसी के तहत मंदसौर में कोरोना महामारी कोविड-19 के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुये श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिला मंदसौर में आम नागरिकों के प्रति अभिनव पहल करते नजर आये वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के मार्गदर्शन में ने शहर के मुख्य चौराहों पर आमजन के बीच मास्क एवं सैनिटाईजर का वितरण किया गया एवं कोविड-19 से बचाव हेतु आमजन को जागरूक एवम प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर आमजन को जागरूक एवम प्रशिक्षित करते बताया गया कि भीड भाड वाली जगहों पर जाने से बचे। आपस में 02 गज की दूरी रखे। एवं हमेंशा मास्क लगाकर रखे। एवं समय समय पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाईजर से साफ करतें रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमित वर्मा ने भी आमजन को समझाइश देते हुए लगभग 200 मास्क व 500 फेस मास्क व 272 सेनेटाइजर की बॉटल का वितरण किया गया।