Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Makar Sankranti 2022: गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध, उल्लघंन करने पर होगी कार्रवाई

Makar Sankranti : इस बार फिर मकर संक्रांति पर्व पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले गंगा स्नान पर हरिद्वार में प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोना की तीसरी लहरे के ब़ढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया है।

सूने रहेंगे गंगा घाट

मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस बार 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। ऐसे में चुनावी माहौल से सराबोर उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी ने गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गंगा स्नान पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने आदेश जारी करते हुए हर की पौड़ी क्षेत्र पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश न मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। हरिद्वार के साथ ही ऋषिकेश के भी सभी घाटों पर मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान करने पर रोक लगा दी गई है। मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा के तटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है। ऐसे में कोरोना विस्फोट की संभावना काफी ज्यादा होती है। इसकी रोकथाम के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट