Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भिंड की 150 साल पुरानी जेल में बड़ा हादसा, 22 कैदी हुए घायल

जेल की दिवार

भिंड. जिले में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब 150 साल पुरानी जेल की दीवारें भरभराकर गिर गईं। हादसे में 22 कैदी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। दोनों कैदियों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। हादसे के लिए तेज बारिश वजह बताई जा रही है।

भिंड जिला जेल में शनिवार की सुबह बैरक नंबर 6 ढह जाने की वजह से उसके अंदर मौजूद 22 कैदी घायल हो गए। हादसा होते ही जेल में भगदड़ मच गई। हादसा शनिवार की सुबह 5 बजे हुआ। बैरक के अंदर कुल 64 कैदी मौजूद थे, लेकिन 22 कैदी मलबे के चपेट में आकर नीचे दब गए। बैरक गिरते ही पूरी जेल में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में इस बात की सूचना एसपी मनोज सिंह और कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को भी दी गई।

मौके पर एसपी और कलेक्टर पहुंचे और जेल के अंदर सभी 22 घायलों को पुलिस वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल भिंड में भर्ती करवाया गया। यहां 2 कैदियों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। भिंड जेल में कुल 255 कैदी बंद है सभी पूर्णता सुरक्षित हैं। फिलहाल इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही भी सामने आई है।

मृदुभाषी के लिए भिंड से राहुल शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट