Mradhubhashi

मालवा-निमाड़ में एक दिन में 200 फीडरों पर मेंटेनेंस के कार्य

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्य क्षेत्र के मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों में गुणवत्तापूर्वक मेंटेनेंस कर रही है। मंगलवार को 11 केवी के दो सौ फीडरों पर मेंटनेंस का कार्य किया गया। इसमें इंदौर क्षेत्र के 115 फीडर एवं उज्जैन क्षेत्र के 85 फीडर शामिल है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य अभियंता कार्य एसएल करवाड़िया ने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश एवं प्रबंध निदेशक अमित तोमर की योजना के अनुरूप प्रत्येक जिले में मेंटेनेंस का कार्य गुणवत्ता से कराया जा रहा है। इसकी सूचना बिजली उपभोक्ताओं और जन प्रतिनिधियों को भी दी जा रही है। मुख्य अभियंता करवाड़िया ने बताया कि इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण में मंगलवार को 85 फीडरों पर मेंटेनेंस का कार्य किया गया। इंदौर राजस्व संभाग क्षेत्र में कुल 115 फीडरों पर मेंटेनेंस हुआ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट