Mradhubhashi

मैं हूं अभिमन्‍यु अभियान :

मैं हूं अभिमन्‍यु अभियान :

सेमिनार में छात्र-छात्राओं को दी महिला सुरक्षा पर बनाए गए कानूनो की जानकारी

– नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

धार/महिलाओं और बच्‍चों के विरुध्‍द होने वाले अपराधों कि रोकथाम और इन अपराधों की रोकथाम के लिए लोगो में जागरुक्‍ता लाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा मैं हूं अभिमन्‍यु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा जिले के थानों में कार्यक्रम किए जा रहे है। अभियान के तहत खासकर पुरुषों को विशेष रुप से जागरुक किया जा रहा है, ताकि महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाली घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

शुक्रवार को अभियान को लेकर शहर के त्रि‍मुर्ति चौराहा स्थित एक निजी एकडेमी पर पुलिस टीम द्वारा एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें लोक सेवा आयोग की विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच जाकर महिला सुरक्षा को लेकर बनाए कानूनों की सार्थकता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में महिलाओं और बच्‍चों के विरुध्‍द होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए जागरुक्‍ता अभियान मैं हूं अभिमन्‍यु चलाया जा रहा है। अभियान के द्वितीय चरण में जिले के थानों सहित कई स्‍थानों पर जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

शुक्रवार को डीएसपी निलेश्‍वरी डावर के नेतृत्‍व के शहर के त्रिमुर्ति चौराहा स्थित निजी एकेडमी में अभियान को लेकर सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जिला न्‍यायाधीश उमेश कुमार सोनी, एकेडमी के ब्रांच हेड कुश बैरागी शामिल हुए। सेमिनार में लोक सेवा आयोग और विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा को लेकर बनाए कानूनों की सार्थकता विषय और वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में बडी संख्‍या में छात्र-छात्राओ ने बडी संख्‍या में भाग लिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट