Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mahindra eKUV100 होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी होगी कीमत

नई दिल्ली। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इस साल कई गाड़ियों को लॉन्च कर सकती है। इसमें से ही एक महिंद्रा की इलेक्ट्रिक eKUV, जी हां कंपनी इसे इसी साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारों की मानें तो इलेक्ट्रिक XUV 300 2023 की शुरुआत में आएगी और eKUV100 टेस्टिंग के अंतिम चरण में है और ये 2022 के अंत तक बाजार में होगी। पिछले ऑटो शो एक्सपो में ईकेयूवी का पेश किया गया था। महिंद्रा का ईवी व्यवसाय स्पष्ट रूप से एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। कंपनी प्रमुख रूप से तिपहिया और छोटे एलसीवी के वाणिज्यिक खंड में ट्रेओ और ईअल्फा जैसे उत्पादों के साथ बेहतर अवसर देख रही है।

इसे पहले के अवतार के रूप में e2O के रूप में फिर से लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि ये कम से कम 250 किमी. से ज्यादा की रेंज देगी और सस्ती कीमत के साथ आएगी। कंपनी इसे 10 लाख रुपये से कम की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में लॉन्च कर सकती है। व्यक्तिगत सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों के अपने पोर्टफोलियो के साथ प्रतिद्वंद्वी टाटा मोटर्स ने हाल के दिनों में 70% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ स्पष्ट रूप से खुद को आगे बढ़ाया है। इससे पहले मार्च 2021 में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (एमईएमएल), एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी को कंपनी में शामिल किया था।

महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं। Mahindra eKUV100 का मुकाबला टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के साथ ही मारुति और अन्य कंपनियों की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों से होगी। इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार में 15.9kWh का बैटरी पैक लगा होगा, जो कि 54 bhp (40kW) तक की पावर और 120 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक का लुक इसके प्रोटोटाइप वर्जन से काफी मिलता-जुलता होगा और इसमें कंपनी अच्छे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दे सकती है, जो कि मौजूदा समय में बेहद जरूरी हैं।

बैटरी रेंज और संभावित कीमत
Mahindra eKUV100 की बैटरी रेंज के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसे सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं। वहीं चार्जिंग की बात करें तो इसे घर में रेगुलर एसी चार्जर से 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा और फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर तो इसे एक घंटे से कम में फुल चार्ज किया जा सकेगा। संभावित कीमत की बात करें तो महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को भारत में 9 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट