Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नई शराब नीति के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिला कांग्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। शिवराज कैबिनेट द्वारा लाई गई नई शराब नीति का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है।  मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस भी अब सड़कों पर उतरकर शिवराज सरकार के विरोध में उतर आई है।

सोमवार को राजधानी भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कसाना के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम शिवराज के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कसाना ने कहा कि मध्यप्रदेश में बच्चियां सुरक्षित नहीं है। आलम यह है कि महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल सकती। उसके ऊपर सरकार नई शराब दुकानों के साथ सार्वजनिक स्थानो पर शराब बेचने जा रही है जिससे कहीं ना कहीं अपराध बढ़ेंगे और महिलाएं असुरक्षित महसूस करेंगी। कसाना ने कहा कि जहां सरकार को युवाओं को रोजगार से जोड़ना चाहिए वहां रोजगार ना देकर सरकार उनके भविष्य को अंधकार में धकेल रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट