Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mahashivratri 2023 : महाकाल को दूल्हे की तरह सजाया गया, स्वर्णमंडित मंडप में होगा बाबा विश्वनाथ का विवाह

देशभर में आज महाशिवरात्रि का पावन त्योहार मनाया जा रहा है। काशी, महाकाल, हरिद्वार, ओंकारेश्वर, सोमनाथ समेत सभी ज्योतिर्लिंगों और छोटे- बड़े शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में बाबा की एक झलक पाने के लिए रात से ही भक्तों की लंबी कतार लगी है। काशी के सभी शिवालयों में आज उत्सव मनाया जा रहा है। बनारस में शिव बरात भी निकाली जाएगी। ज्जैन के महाकाल में सुबह से ही लाखों भक्त दरशन के लिए पहुंचे हैं।

महाकाल को दूल्हे की तरह सजाया गया

बाबा महाकाल को दूल्हे की तरह सजाया गया। उन्हें गुलाबी रंग का सेहरा बांध गया। बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार भांग से किया गया। शिव, उनके भक्तों और भांग का जबरदस्त संबंध है। भक्त इसे शिव का प्रसाद मानकर खाते और पीते हैं। महाकाल की नगरी उज्जैन में भांग का खूब महत्व है। प्रतिदिन दो बार तीन किलो भांग भगवान महाकाल को अर्पित की जाती है। महाकाल मंदिर में भस्मारती और संध्या आरती के समय भांग से श्रृंगार कर भांग के लड्‌डू का भोग लगाया जाता है। आरती के बाद भांग भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटी जाती है।

स्वर्णमंडित मंडप में होगा बाबा विश्वनाथ का विवाह

महाशिवरात्रि पर स्वर्णमंडित मंडप में बाबा विश्वनाथ का विवाहोत्सव मनाया जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद मंदिर को 60 किलोग्राम सोने से मंडित कराया गया है। आज शिव की नगरी शिवभक्तों से बम-बम रहेगी। बाबा विश्वनाथ के धाम में भक्तों के दर्शन का नया रिकॉर्ड बनेगा। शिव बरात में जी-20 के राष्ट्राध्यक्ष का मास्क लगाकर और झंडा लेकर शिवगण शामिल रहेंगे। 15 फीट लंबा और आठ फीट ऊंचा जी-20 का प्रतीक चिह्न भी बरात के साथ ही चलेगा।

मदिंरों में लग रही है लंबी- लंबी कतारे

महादेव और माता गौरी के विवाह के प्रतीक महाशिवरात्रि के शुभ पर्व पर समूचे उत्तर प्रदेश में शिवालयों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हर हर बम बम के गगनभेदी उदघोष के साथ जलाभिषेक और पूजन अर्चन का सिलसिला सुबह से ही जारी है। उधर, प्रयागराज में माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व के मौके पर लाखों की तादाद में स्नानार्थी संगम क्षेत्र की ओर उमड़ रहे हैं। प्रदोष के शुभ मुहुर्त पर महाशिवरात्रि के महत्व को शास्त्रों में अति उत्तम माना गया है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट