////

कच्छ से वकील को ठगने इंदौर आए जादूगर गिरफ्तार

सुलेमानी पत्थर और राम दरबार पत्थर से कर रहे थे ठगी।

इंदौर। सुलेमानी पत्थर यदि आपकी जेब में है तो पुलिस की गोली आप पर असर नहीं करेगी। राम दरबार पत्थर कितने ही चाकू कोई मार दे आपके शरीर पर एक भी घाव नहीं होगा। जादू के ऐसे ही सामानों के साथ इंदौर पुलिस ने जादू दिखाने वाले जादूगरों को हिरासत में लिया है, जो जादू के जरिए लोगों को ठगते थे।

पुलिस ने किया ठगी का सामान जप्त

इंदौर पुलिस ने जादूगरों से ठगी का सामान जप्त किया है। जादू के इस सामान को दिखाकर जादूगर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे खजराना के थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने इन ठगों को गिरफ्तार किया है। उनका कहना है कि जादूगर इन सामानों का इस्तेमाल ठगी की वारदात में करते थे।

कच्छ से एक वकील को ठगने इंदौर आए थे

पुलिस ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि जादू का खेल करने वाले कच्छ गुजरात के प्रमोद नाहटा और उनके साथी कौशिक को गिरफ्तार किया गया है जो खजराना के रहने वाले वकील मोहम्मद को ठगने के लिए आए थे।