Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अधिमान्य और गैर अधिमान्य सभी मीडियाकर्मियों व उनके परिवार का कोरोना का इलाज कराएगी , मध्य प्रदेश सरकार

प्रदेश के मीडिया के साथियों का कोरोना का इलाज सरकार कराएगी

भोपाल। कोरोना के साथ देश भर में खबरों को प्रकाशित करने वाले और अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना काल में अपने दायित्वों को निभाने वाले पत्रकारों के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की। जिसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया के साथ अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकार डेस्क में कार्यरत पत्रकार, कैमरामैन व फोटोग्राफर सभी को कोरोना होने पर उनका व उनके परिवार के इलाज का खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी ।

कुछ दिनों पहले पत्रकारों द्वारा ज्ञापन दिया गया था

मध्यप्रदेश में कई मीडियाकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कई पत्रकार की कोरोना मृत्यु भी हो गई है। कोरोना से संक्रमित पत्रकारों को लेकर पत्रकार संगठनों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसके अलावा जिला स्तर पर पत्रकार संगठनों ने कलेक्टरों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपे थे ।

प्रिंट,इलेट्रानिक और डिजिटल मीडिया सहित सभी लोगों का इलाज होगा

मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना के इस संक्रमण काल में मीडिया कर्मी पत्रकारिता के धर्म का और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान कई पत्रकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से कई पत्रकारों का निधन भी हो चुका है। ऐसे हालातों में जरूरी है कि उनका इलाज ठीक तरीके से हो जाए। सीएम के अनुसार सभी मीडिया के साथी करोना महामारी के काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि प्रिंट, इलेट्रानिक और डिजिटल मीडिया के संपादकीय विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों व उनके परिवार का इलाज सरकार कराएगी। मध्य प्रदेश में अधिमान्य और गैैरअधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है। पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है । शासकीय अस्पताल, अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ़्त इलाज की सुविधा भी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट