Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्‍यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण अयोग की टीम को स्कूल से मिलीं 20 शराब की बोतलें और कंडोम, स्कूल सील, प्रिंसीपल को भेजा जेल

मध्‍यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण अयोग की टीम को स्कूल से मिलीं 20 शराब की बोतलें और कंडोम, स्कूल सील, प्रिंसीपल को भेजा जेल

मुरैना। स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। लेकिन मध्यप्रदेश के मुरैना से एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर आप के होश उड़ जाएगें। मध्‍यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण अयोग की टीम ने हाल ही में मुरैना के मिशनरीज स्कूल सेंट मैरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। संयुक्त निरीक्षण दल को सेंट मेरी स्कूल अनियमितताएं मिलीं।

बतादें कि मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा. निवेदिता शर्मा, बाल अधिकार संरक्षण समिति के जिलाध्यक्ष आलोक राजावत, सदस्य जितेंद्र डंडोतिया, जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक, महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ एमएस अंब ने शनिवार को सेंट मेरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। स्कूल की पहली और दूसरी मंजिल के क्लासरूम, लाइब्रेरी, शौचालय से लेकर अन्य परिसर का निरीक्षण करने के बाद टीम स्कूल के मुख्य भवन के एक हिस्से में बने भवन के अंदर दाखिल हुई। अंदर जाकर देखा तो यह आवासीय परिसर था, जिसमें अलग-अलग जगह 12 पलंग लगे हुए थे। इसी भवन के एक हिस्से में स्कूल प्रिंसीपल (फादर) डायनोसियस आरबी का आवास था। कमरे का निरीक्षण करने पर यहां महंगी ब्रांड की अग्रेजी शराब की आठ बोतलें मिलीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, तो इस दौरान एक कार्टून में 11 शराब बोतलें और एक कंडोम भी मिला।

हिंदू जागरण मंच ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया

इस आवास के लिए प्रिंसीपल आफिस से लेकर स्कूल की हर मंजिल और लाइब्रेरी तक से जाने का रास्ता था। एक रास्ता स्कूल मैदान की ओर खुलता था। टीम ने इन रास्तों को खुफिया माना है। कार्रवाई के बाद हिंदू जागरण मंच ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया। मामले में प्रिंसीपल डायनोसियस आरबी का कहना था कि आवासीय परिसर स्कूल से बाहर है। वह शराब नहीं पीते पर मार्च में सस्ती मिल रही थी, इसलिए स्टाफ व अन्य किसी को देने के लिए खरीद ली। इनमें से अधिकांश बोतले खाली हैं। कंडोम कहां से आ गया, यह उनकी जानकारी मे नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक का कहना है कि मान्यता अधिनियमों के तहत स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्कूल सील कर दिया गया है। +मप्र. महिला बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा.

निरीक्षण में एक कंडोम भी मिला है

निवेदिता शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह रुटीन निरीक्षण था, स्कूल में इस तरह आवास बनाकर रहने की अनुमति नहीं होती। इस आवास के एक हिस्से में जितनी शराब मिली है, वह अपराध है। निरीक्षण में एक कंडोम भी मिला है। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे हैं, लेकिन इस हिस्से के रास्तों व अन्य जगहों पर कैमरे भी नहीं। कलेक्टर को स्कूल की मान्यता निरस्त करने के लिए रिपोर्ट दी जाएगी। एजेंसी/हिस

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट