Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल से फिर होगी शुरू, हवाई यात्रा से भी जुडेंगे स्थल

भोपाल। प्रदेश सरकार की दो दिवसीय चिंतन बैठक पचमढ़ी में शनिवार से शुरू हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग योजना, मिशन और पहलुओं के लिए मंत्रियों की कमेटी बनाई थी, जो पिछले कई दिन से इन सब्जेक्ट पर काम कर रही थी। सभी मंत्री तैयार योजनाओं पर प्रेजेंटेशन दे रहे हैं। हर विषय के लिए आधे घंटे का समय दिया गया है।

चिंतन बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अप्रैल माह से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल माह से दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया। तीर्थ यात्रा के स्थलों को हवाई तीर्थ यात्रा से भी जोड़ने पर सरकार विचार कर रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की समिति में उषा ठाकुर, गोविंद राजपूत और मोहन यादव शामिल थे। चिंतन बैठक में पहला प्रजेंटेंशन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को मंत्री उषा ठाकुर ने दिया। कोविड काल से योजना बंद थी। इसे बैठक में अप्रैल माह से दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया। अप्रैल में योजना के तहत 2 से 3 ट्रेन भेजी जाएगी।

यह यात्रा गंगा स्नान, काशी कारीडोर, संत रविदास और कबीरदास के स्थलों के दर्शन के साथ शुरू होगी। दोबरा शुरू होने वाली तीर्थ दर्शन यात्रा में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ जाएंंगे। ट्रेन की बोगी में स्पीकर सिस्टम के माध्यम से तीर्थ स्थलों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पहले प्रजेंटेशन में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, विजय शाह, यशोधरा राजे, मोहन यादव, राजवर्धन सिंह, तुलसी सिलावट, कमल पटेल ने अपने सुझाव भी दिए। सरकार कुछ तीर्थ स्थलों को वायु मार्ग से भेजने पर भी विचार करेगी। इसकी सभी संभावनाओं पर विचार कर जल्द अंतिम रूप दिए जाने के निर्देश दिए गए।

2 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस मनाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 43 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। लाडली लक्ष्मी उत्सव 2 मई को मनाएं और 11 मई तक संभागीय जिलेवार कार्यक्रम करें। लाडली लक्ष्मी बेटियों के परिवारों को लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रमों में आमंत्रित करें।मुख्यमंत्री ने कन्यादान योजना से संबंधित मंत्री समूह के सुझावों को सुनने के बाद कहा कि योजना को एकीकृत किया जाएगा। एक विभाग ही संचालित करेगा। दंपती को प्रमाणपत्र और दीवार घड़ी व घरेलू उपयोग के सामान दिए जाएंगे। व्यवस्थित आयोजन के लिए समिति कार्य करेगी। सुरेश धाकड़ ने सुझाव रखा कि बारात के स्वागत और बेटी की विदाई जनप्रतिनिधि करें। प्रेम सिंह पटेल ने बेटी को दिए जाने वाले सामान में बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया।

घर राशन पहुंचाने की योजना

राशन व्यवस्था पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ता भंडार पर पुनर्विचार करें, स्वरूप बदलें। वर्तमान व्यवस्थाओं में जीरो टॉलरेंस रखें। तकनीक का इस्तेमाल करें सेल्समैन को पर्याप्त राशि दें। हम राशन घर भेंजे, तो फर्जी राशन कार्ड समाप्त हो जाएंगे। पीडीएस बहुउद्देशीय करें। एक समिति प्रबंधक- एक दुकान करे। उपभोक्ता भंडार को समाप्त करने पर पुन: विचार करें। राशन आते ही वितरित हो और हितग्राही को एसएमएस चला जाए।

प्राकृतिक वातारण में बैठक

इससे पहले चिंतन बैठक की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मित्रों चिंतन बैठक में आप सबका स्वागत है। बिना किसी तामझाम के, कई बार मंत्रियों की बैठक होती है तो ए.सी. टेंट, डोम पता नहीं क्या-क्या व्यवस्था करने की कल्पना होती है। सीएम ने कहा कि हमने तय किया है सतपुड़ा पर्वत श्रंखला में स्थित पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य और वातावरण में बिना किसी आडंबर के हम गंभीर चिंतन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल शाम तक हमारा चिंतन चलेगा और लगातार हमको सोचना भी है, फैसले भी करने हैं। गहराई से चिंतन होगा और निश्चित तौर पर इस चिंतन मंथन से जो अमृत निकलेगा, उसको हम जनता के बीच बाटेंगे। जनता के कल्याण के लिए, प्रदेश के विकास के लिए इसका उपयोग करेंगे। इसलिए मेरा कहना है कि 2 दिन सारी चिंताएं छोड़ दें। अपने क्षेत्र में क्या हो रहा है, दुनिया में क्या हो रहा है। वह सब ठीक-ठाक हो जाएगा, उसकी चिंता ना करें। हम शरीर मन बुद्धि और आत्मा यही केंद्रित करें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट