Made in China: 198 करोड़ के "मेड इन चाइना" आदि शंकराचार्य - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Made in China: 198 करोड़ के “मेड इन चाइना” आदि शंकराचार्य

Made in China: हिंदू धर्म की आस्थाओं से खिलवाड़

चीन को कांट्रेक्ट देकर आदि शंकराचार्य को मेड इन चाइना (Made in China) बना दिया

Made in China: इंदौर। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित बारह ज्योर्तिलिंग में से एक ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह प्रतिमा 108 फीट ऊंची होगी, जिसे 198 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इस प्रतिमा को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने आरोप लगाया कि एकात्मक धाम के नाम पर 2100 करोड़ की योजना बनाने वाली शिवराज सरकार हिंदू धर्म की आस्थाओं और संस्कृति से खिलवाड़ कर रहीं हैं।

Made in China: मुख्यमंत्री शिवराज का नया नारा “चीनी-बीजेपी भाई भाई”

आदि शंकराचार्य ने विश्व की अद्वैत वेदांत का सिद्धांत दिया एंव भारत में सनातन धर्म की पुनः स्थापना के लिए भारत की चार दिशाओं में चार पीठ स्थापित किये। आदि शंकराचार्य की स्थापित होने वाली प्रतिमा को लेकर राकेश यादव ने बड़ा खुलासा किया है

उन्होंने कहा ऐसी पूज्य आत्मा के साथ 2500 वर्ष बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खिलवाड़ करके आदि शंकराचार्य की महिमा और उपलब्धियों को खंडित करके सनातन धर्म को अपमानित करने का प्रयास किया हैं। म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया हैं की की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एंव शिवराज सरकार ने आदि शंकराचार्य की गरिमा खंडित करके अपमानित करने का कृत्य किया हैं।

देश में मेड इन इंडिया का संदेश 2500 वर्ष पूर्व दिया था

आदि शंकराचार्य ने कभी स्वप्न में भी नहीं सोचा होगा की जिस भारत में सनातन धर्म और संस्कृति के लिए चार दिशाओं में चार पीठ स्थापित करके देश में मेड इन इंडिया का संदेश 2500 वर्ष पूर्व दिया था आज उन्हीं आदि शंकराचार्य की मूर्ति बनाने के लिए चीन को कांट्रेक्ट देकर आदि शंकराचार्य को मेड इन चाइना (Made in China) बना दिया।

शिवराज सरकार ने यह सच छिपाने का भरपूर प्रयास किया की किसी को पता न चले की आदि शंकराचार्य की कांसे की मूर्ति चीन से बनकर आ रही हैं। शिवराज सरकार के नौकरशाह यह काला सच छिपा गये की देश के नम्बर वन दुश्मन चीन से आदि शंकराचार्य की मूर्ति बनवाने म.प्र. के अफ़सर चीन पहुँच गये हैं।