Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पांच हजार साल से भी अधिक पुराना है मां जागेश्वरी मंदिर

अशोकनगर. नवरात्रि में अशोकनगर जिले में जिन शक्ति स्थलों पर सर्वाधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं उनमें चंदेरी स्थित मां जागेश्वरी धाम का नाम प्रमुखता से शामिल है। यहां माता की केवल मुखाकृति ही विराजमान है। पांच हजार से भी अधिक वर्ष पुराने बताए जाने वाले इस मंदिर में माता के प्रकट होने की भी रोचक कहानी है।

मां जागेश्वरी मंदिर से जुड़ी कहानी कहा जाता है कि महाभारत में वर्णित चेदि नरेश शिशुपाल से भी पहले एक राजा हुए था जिनका नाम कूर्मदेव था। राजा कूर्मदेव कुष्ठ रोग से पीड़ित होने के कारण परेशान थे। एक दिन वे शिकार के लिए निकले थे, तभी वह गिरि कंदराओं की ओर भ्रमण करते हुए इस पर्वत श्रेणी पर पहुंच गए। यहां पर एक जलप्रताप था जिसका जल पीने के लिए जैसे ही राजा ने अपने हाथ बढ़ाए तो पानी का स्पर्श होते ही उनके हाथों का रोग दूर हो गया, जिसके बाद राजा ने उस पानी से स्नान किया तो उसका कुष्ठ रोग पूरी तरह से दूर हो गया।

जलप्रपात के पास ही राजा को एक दिव्य बालिका दिखाई दी। जब राजा ने बालिका से बात करने की कोशिश की तो बालिका अंर्तधान हो गई। जब राजा अपने महल में पहुंचा तो रात्रि में उसे वही दिव्य बालिका दिखाई दी और बताया कि जिस जलप्रपात के पानी से तुम्हारा रोग दूर हुआ है वहां पर मेरा भव्य मंदिर का निर्माण कराओ लेकिन नौ दिनों तक दरवाजा मत खोलना। राजा ने मंदिर निर्माण शुरू करवा दिया लेकिन राजा को स्वप्र के बारे में भ्रांति हुई और उसने मंत्रियों से मंत्रणा के बाद तीसरे दिन ही मंदिर का दरवाजा खोल दिया, इस कारण यहां पर माता की केवल मुखाकृति ही प्रकट हो पाई है।

मंदिर के पास दो कुण्ड हैं जिनमें सदैव ठंडा पानी रहता है। पहाड़ के ऊपर झरनों से यह पानी आता है लेकिन ऊपर कहां से पानी आता है यह दिखाई नहीं देता। इसी मंदिर के प्रांगण में हजारेश्वर महादेव का मंदिर भी है। चन्देरी में हर वर्ष जागेश्वरी माता के नाम से एक मेले का भी आयोजन होता है। प्राकृतिक के बीच स्थित इस शक्तिपीठ पर वैसे तो सालभर ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए आना होता है लेकिन चौत्रीय एवं शारदीय नवरात्र के दिनों में यहां सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। बताया जाता है कि मां जागेश्वरी देवी यहां नवरात्र में ही प्रकट हुई थीं।

मृदुभाषी के लिए अशोकनगर से विवेक शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट