///

हादसे में जलकर खांक हुआ आलीशान बंगला

लाखों का माल जलकर हुआ राख

इंदौर. सोमवार रात बसंत विहार कालोनी में एक रेडीमेड कारोबारी के घर मे भीषण आग ने लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग में एक कार सहित पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया । मौके पर पहुँची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बेसमेंट में रखा लाखों का माल जलकर हुआ राख

घटना बॉम्बे अस्पताल के समीप पॉश कालोनी बसंत विहार की है। यहा रेडीमेड कारोबारी नरेश बागवानी के घर में भयानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते बेसमेंट से लेकर ऊपर तक पूरे घर को चपेट में ले लिया, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की चपेट में बेसमेंट में रखा लाखों का माल भी जलकर राख हो गया है। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग काफी नुकसान कर चुकी थी।