Mradhubhashi
Search
Close this search box.

LPG Price: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर 265 रुपये हुआ महंगा

LPG Prices: त्यौहारी सीजन में LPG सिलेंडर की कीमत में भारी इजाफा किया गया है। एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी-भरकम बढ़ोतरी की गई है। राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2000 रुपये से ज्यादा हुई कीमत

त्यौहारों के अवसर पर की गई इस बढ़ोतरी का असर मिठाई, नमकीन और दूसरे कारोबार में देखने को मिलेगा। परिवर्तित दाम 1 नवंबर से लागू हो गए हैं। इसके साथ ही देश के कुछ हिस्सों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,000 रुपये को पार कर गई। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये से ज्यादा का हो गया। इससे पहले यह 1733 रुपये में मिल रहा था। वहीं मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में और कोलकाता में इसके दाम 2073.50 रुपये हो गए हैं। चेन्नई में इसकी कीमत 2133 रुपये हो गई है।

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत यथावत

वहीं LPG सिलेंडर के बढ़े हुए दामों से घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दी गई है और कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। दिल्ली में फिलहाल बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में 926 और चेन्नई में 915.50 रुपए में मिल रहा है। इससे पहले एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे, जबकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर को बढ़ाए गए थे।

बढ़ोतरी लगातार है जारी

साल 2021 की शुरुआत में दिल्ली में LPG सिलेंडर के दाम 694 रुपये थे, जो फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये हो गए थे। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये हो गए। इसके बाद 25 फरवरी को एक बार फिर कीमत बढ़ाई गई और 794 रुपये कर दी गई। मार्च में LPG सिलेंडर के दाम को 819 रुपये हो गए। जुलाई में 834.50, 18 अगस्त को 859.50 रुपये, सितंबर में 25 रुपये की औऱ अक्टूबर में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट