Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए कितने चुकाने होंगे अब दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर आम आदमी को एक और बड़ा झटका देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी।

25 रुपए का हुआ इजाफा

सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की है। इसके साथ ही बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। यानी सिलेंडर 25 रुपए का इजाफा हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। इस तरह से कंपनियों ने इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की है।

एक महीने में तीसरी बार बढ़े दाम

सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले एक दिसंबर को गैस सिलेंडर के दाम 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये किए थे। 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये का इजाफा किया गया। 15 फरवरी को 769 रुपये एलपीजी सिलेंडर की कीमत हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर हो गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट