Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रसोई गैस 25 और कमर्शियल सिलेंडर 75 रुपए महंगा, जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ के पार

भोपाल। कुकिंग गैस फिर महंगी हो गई है। बुधवार से रसोई गैस की कीमत में 25 रुपए की वृद्धि हो गई है। भोपाल में रसोई गैस सिलेंडर 890.50 रुपए में मिलेगा। सिर्फ रसोई ही नहीं बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर भी 75 रुपये महंगा हो गया है। पहले1627 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1702 रुपये का हो गया है।

उपभोक्ताओं को झटका

इससे पहले भी रसोई गैस के दाम में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। 1 जुलाई को 25.50 पैसे प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। मार्च से लेकर अब तक चार बार रसोई गैस के दामों में इजाफा हुआ है। दिसंबर से लेकर अब तक सिलेंडर के दाम लगभग 300 रुपए बढ़ चुके हैं। एक तरफ खाने की वस्तुओं के दाम में वृद्धि हो रही है दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के साथ रसोई गैस के बढ़ रहे दाम उपभोक्ताओं को झटका दे रहे हैं।

लगातार दूसरे माह जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ के पार

वित्त मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में जीएसटी कलेक्शन एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। अगस्त 2021 में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.12 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह लगातार दूसरा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ।

पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में जीएसटी से होने वाली आमदनी 30 फीसदी ज्यादा रही है। इससे पहले जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ रुपये था जबकि जून में जीएसटी कलेक्शन 92,849 करोड़ रुपये था। वित्त मंत्रालय ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी जीएसटी से होने वाली आमदनी ज्यादा रहेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट