Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लॉटरी और सट्टा समाज के लिए लाभकारी: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

भोपाल। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के नए बयान पर बवाल मच गया है। साध्वी प्रज्ञा ने लॉटरी को वैधानिक करने के शिवराज सरकार के फैसले को सही ठहराया है। इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने लॉटरी को समाज के लिए लाभकारी करार दे दिया है। साध्वी प्रज्ञा के इस बयान का कांग्रेस ने विरोध करते हुए कहा है कि ये कैसी नेता है? कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने साध्वी के बयान का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा कर साध्वी प्रज्ञा के बयान की आलोचना की हैं।

दरअसल साध्वी प्रज्ञा से जब मीडिया कर्मियों ने शिवराज सरकार द्वारा लॉटरी को वैधानिक करने के फैसले से जुड़ा सवाल किया तो साध्वी प्रज्ञा ने शिवराज सरकार का बचाव करते हुए लॉटरी को समाज के लिए लाभकारी करार दे दिया। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि लॉटरी कई प्रकार की होती हैं। समाज को जिससे लाभ हो, उस तरह का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, और मैं इस नीति के साथ में हूं।

धनोपार्जन हो सके, ऐसा कार्य अवश्य करना चाहिए

वही साध्वी के इतना बोलने पर जब मृदुभाषी के संवाददाता ने यह सवाल किया कि लॉटरी से समाज को क्या फायदा हो सकता है? इस पर बीजेपी नेता ने बचाव करते हुए कहा कि अभी जिस तरह से कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति डगमगाई है, इसका रूप दूषित नहीं करना चाहिए। लॉटरी कई प्रकार की चलती हैं, लॉटरी का नाम एक दे दिया गया है, लेकिन यह कई प्रकार की होती हैं। उसमें अच्छा जो हो, समाज को जिससे लाभ हो, धनोपार्जन हो सके, ऐसा कार्य अवश्य करना चाहिए। वही एमबीबीएस के छात्रों को आरएसएस के संस्थापक डॉ हेडगेवार और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पड़ाए जाने पर भी प्रज्ञा ठाकुर ने सहमति जताते हुए कहा कि टेक्निकल फील्ड के छात्र हमारे देश के क्रांतिकारियों के बारे में नहीं जानते हैं। जो देश भक्ति पढ़ाई जाएगी उससे देश द्रोहियों का अंत होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट