Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महामारी से शहर को बचाने के लिए अब भगवान का सहारा ,7 दिनों तक होगा महामृत्युंजय का जाप

7 दिनों तक निरंतर चलेगा महामृत्युंजय जाप

इंदौर शहर हमेशा से आध्यत्मिक शहर रहा है। अब शहर के पुजारियों व समाजिक कार्यकर्ता साथ मिलकर पूजा पाठ कर ईश्वर से कोरोना महामारी से शहर को बचाने के लिए कामना कर रहे हैं । मल्हारगंज क्षेत्र में पुजारियों द्वारा सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों के माध्यम से महामृत्युंजय का जाप निरंतर कराया जा रहा है। यह जाप निरन्तर 7 दिनों तक किया जाएगा। जिसके बाद अंतिम आहुति दी जावेगी ।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का देश में विकराल रूप देखने को मिल रहा है जिसके चलते शहर के समाजसेवी निर्मल वर्मा व पुजारियों द्वारा मल्हारगंज क्षेत्र में महामृत्युंजय का जाप निरंतर कराया जा रहा है। सामजसेवीयो ने बताया कि यह जाप उन लोगों के लिए कराया जा रहा है जो इस समय कोरोना की चपेट में है। 7 दिनों तक महामृत्युंजय जाप कराने से कोरोना संक्रमितों को हिम्मत मिलेगी और वो जल्द ही अपने घर स्वस्थ हो कर लौटेंगे । इसी के साथ इन मंत्रो के जाप से शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप भी कम होने के आसार है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट