Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Lockdown का किया उल्लंघन , पुलिस ने दुकान सील कर दुकानदार के खिलाफ किया केस दर्ज

नियमों को ताक पर रख की जा रही थी दुकान संचालित

बुरहानपुर। कोरोना की दूसरी लहर के बीच संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पुरे मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ है। इसी बीच बुरहानपुर के साड़ी बाजार स्थित गोविंद टेक्सटाइल्स लॉकडाउन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाती हुई, संचालित की जा रही थी। प्रशासन ने मौके पर पहुँच सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है।

बुरहानपुर के साड़ी बाजार स्थित गोविंद टेक्सटाइल्स मिल पर दुकानदार गोविंद देवकर द्वारा बिना अनुमति के चौरी चुप्पे सामान बेचने व दुकान में भीड़ इकट्ठा करने की सूचना मिलने पर नगर पालिका निगम की टीम ने मौके पर पहुच कर अचानक दबिश दी। अचानक अधिकारियों के पहुचते ही दुकान में भगदड़ मच गई। प्रशासनिक अधिकारियो ने मौके पर पंचनामा बना कर दुकान को सील करने की कार्रवाई की है।

थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दुकानदार को कोतवाली थाना लेकर गई और कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर विभिन्न धारों में केस दर्ज किया है। वहीं दुकानदार कैमरे के सामने अपनी गलती स्वीकारता नज़र आया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट