Lockdown:में खोली दुकान , पुलिस को आता देख दुकान बंद किये बिना भागा व्यापारी ,देखे फिर क्या हुआ - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Lockdown:में खोली दुकान , पुलिस को आता देख दुकान बंद किये बिना भागा व्यापारी ,देखे फिर क्या हुआ

पुलिस को आता देख दुकान बंद किये बिना छोड़कर भागा व्यापारी

उज्जैन। देश में हुए तालाबंदी के चलते प्रशासन द्वारा उज्जैन शहर में किराना दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में कोई भी व्यापारी अपनी दुकान खोलता है , तो उस पर प्रशासन सील करने की कार्रवाई कर रहा है। आज फ्रीगंज स्थित सेफिया शाप को खुला देख प्रशासन का अमला पहुंचा तो दुकानदार दुकान छोड़कर भाग गया । प्रशासन द्वारा दुकान को सील कर दिया गया।

एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है । ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दी है। कोई भी व्यापारी दुकान खोलता है तो उसकी दुकान को सील करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी के चलते सूचना मिली थी कि फ्रीगंज स्थित सेफिया शाप खुली हुई है। जब एसडीएम संजीव साहू और CSP हेमलता अग्रवाल अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तो दुकानदार दुकान छोड़कर भाग गया। जिसके बाद अधिकारियों ने दुकान को सील करने की कार्रवाई की है।