////

लॉकडाउन ने किया बेरोजगार तो मदद के लिए सामने आए बीजेपी के ये दिग्गज नेता

घर-घर जाकर कर रहें राशन वितरण

इंदौर. वार्ड क्रमांक 24 में बीजेपी नेता जीतू यादव व विधायक रमेश मेंदोला द्वारा गरीबों की मदद की जा रही है। यहां लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है। इस संकट की घड़ी में विधायक रमेश मेंदोला द्वारा एक टीम भी गठित कर क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखा जा रहा हैं।

घर-घर जाकर कर रहें राशन वितरण

वार्ड क्रमांक 24 जो कि मिल क्षेत्र है जिसमें सबसे ज्यादा गरीब लोग निवास करते है। लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर इसी वार्ड में देखने को मिल रहा है। इसी के चलते बीजेपी नेता जीतू यादव द्वारा विधायक रमेश मेंदोला के नेतृत्व में घर-घर जाकर राशन वितरण किया जा रहा है और साथ ही जो लोग बीमार है उनके लिए वार्ड स्तर पर टीम बनाकर उनका टेस्ट करवाकर इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट भी करवाया जा रहा हैं। बीजेपी नेता जीतू यादव व विधायक रमेश मेंदोला के इस सराहनीय काम को क्षेत्र की जनता काफी खुश हैं।