Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अलिपुर क्षैत्र में प्रशासन ने 2 अस्पतालों पर की छापामार कार्रवाई , 1 मेडिकल स्टोर को किया सील

आष्टा स्थित अलिपुर क्षैत्र में स्थानीयअधिकारीयों का अमला कोविड19 की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने एवं अनियमितताओं के चलते संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर एवं निजी अस्पतालों पर छापामार कार्रवाई करने पहुंचा ।

एक दिन पहले इंजेक्शन की कालाबाजारी करते आरोपी पकड़ाए

एक दिन पुर्व रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुऐं नीमच केंट पुलिस के द्वारा आष्टा,जावर, सिद्दीगंज थाना क्षैत्र के गांव से 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके चलते वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रेमडिसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले को संज्ञान मे लेते हुऐ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रेमडिसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी से तार जुडे होने एवं अनियमितता पाये जाने पर तथा कोविड19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने व मेडिकल संचालक के द्वारा ऑथेंटिक दस्तावेज,लायसेंस या किसी भी प्रकार के रिकार्ड रजिस्टर उपलब्ध नही होने पर मालीपुरा रोड स्थित सरकार मेडिकल स्टोर को सील किया गया।

कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर छापामार कार्रवाई

अलिपुर स्थित निजी अस्पतालों पर भी छापामार कार्रवाई की गयी जिसमें महादेव अस्पताल एवं न्यू लाइफ लाइन अस्पताल मे चल रही अनियमितता तथा कोविड 19 के गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने पर छापामार कार्रवाई कि गयी वहीं नीजी अस्पतालों में चिकित्सकों के नही मिलने पर पंचनामा बनाया गया ।

छापामार कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी विजय मण्डलोई (राजस्व), नायब तहसील दार अंकीता वाजपेयी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मोहन सारवान,ब्लाक मेडिकल आफिसर प्रवीर गुप्ता, एवं अलिपुर पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाधव आदि शामिल रहे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट