Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रायसेन जिले में ऋण शिविर का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक श्री राजीव पुरी अंचल प्रमुख श्री तरसेम सिंह जीरा, क्षेत्रीय प्रमुख श्री बी आर आर नायक, सीईओ जिला पंचायत श्री पी सी शर्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री मुकुल कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारम्‍भ आर-सेटी रायसेन से प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रही लड़कियों ने मां सरस्‍वती की वंदना गाकर एवं दीप प्रज्‍वलित करके किया गया. इस अवसर पर लड़कियों द्वारा देश-भक्ति के गीत पर डांस किया गया।

कार्यपालक निदेशक राजीव पुरी ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक द्वारा सेंट क्रांति अभियान का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत गृह ऋण, वाहन ऋण, पर्सनल ऋण, व्यवसाय ऋण, कृषि ऋण आदि आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ऋण लेने के लिए आप मोबाइल नंबर 9223901111 पर मिस कॉल करें और हमारे बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और त्वरित ऋण उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने आव्हान किया कि सभी डिजिटल बैंकिंग का प्रयोग करें जिससे आप बैंकिंग सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे. इस प्रकार के ऋण शिविरों का आयोजन अगस्‍त 2022 में विभिन्‍न स्‍थानों पर किया जाएगा।

अंचल प्रमुख तरसेम सिंह जीरा ने बताया कि कभी भी अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें इससे आपको आर्थिक हानि हो सकती है. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्‍त करने का अनुरोध किया. क्षेत्रीय प्रमुख श्री बी आर आर नायक ने बताया कि भोपाल अंचल द्वारा 700 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित किए गए. सीईओ श्री पी सी शर्मा द्वारा बैंक की योजनाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया. कृषि विज्ञान केंद्र के विज्ञानिक श्री मुकुल कुमार द्वारा कृषि के संबंध में बहुमूल्य जानकारी दी गई.

इस अवसर पर शाखाओं के लाभार्थियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए. श्री राजीव पुरी द्वारा आर सेटी रायसेन का दौरा कर वृक्षारोपण किया गया. इस कार्यक्रम में शाखाओं के शाखा प्रबंधकों, क्षेत्रीय कार्यालय के श्री सुनीत राणा, श्री ए पी सिंह, श्री अमन रावत, श्री मोहित निम्भोरे, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एच एस सोनी, आर सेटी के निदेशक श्री विजय दामले, शाखा प्रबंधक रायसेन के श्री राजू पासवान का विशेष योगदान रहा।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट