Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एलएन सर की पहल, विद्यार्थियों को देंगे मुफ्त शिक्षा, राशन और हॉस्टल

इंदौर। शुक्रवार को नहाटा एकेडमी कैंपस में मध्य प्रदेश कोचिंग ओनर एसोसिएशन ने विस्तृत प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति के कार्यकर्ताओं और सभी संभाग के संभाग अध्यक्षों का नाम व संगठन की विस्तृत जानकारी दी गयी।

विद्यार्थियों के लिए मुफ्त पुस्तकालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस मौके पर मध्य प्रदेश कोचिंग ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बकोरिया ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में कोचिंग संस्थाओं के विकास और क्रियान्वन हेतु यह एसोसिएशन समर्पित है और विद्यार्थियों के भविष्य हेतु विशेष रूप रेखा तैयार की जा रही जिससे कोरोना काल में आई परेशानियों को दूर करने में हम विद्यार्थियों की मदद कर सकें और उनके अध्ययन में सहायता कर सकें। एसोसिएशन विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चिंतित है। अतः उनकी मदद के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए विशेष व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जायेगा। जिससे उनका सिलेबस समय पर पूरा हो और अध्ययन में कोई परेशानी न आए। अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बकोरिया ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिनके माता पिता का कोरोना काल में निधन हुआ उनके पढ़ाई हेतु सम्पूर्ण कोचिंग शुल्क और हॉस्टल की व्यवस्था एसोसिएशन द्वारा के जाएगी। असहाय परिवारों को राशन भी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए मुफ्त पुस्तकालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट