Mradhubhashi
Search
Close this search box.

‘यदि पीएम बनी तो परमाणु बम का बटन दबाने में एक पल को भी देर नहीं करूंगी’, लिज ट्रस का बड़ा बयान

लंदन। ब्रिटेन में पीएम पद के लिए उम्मीदवारों की रेस अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। दो सप्ताह के बाद पीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो जाएगा। अंतिम दौर की लड़ाई भारतीय मूल के ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच है। ऐसे में इन दिनों प्रधानमंत्री के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है। दोनों नेता अपने चुनाव प्रचार में आक्रमक भाषण देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच लिज ट्रस ने ऐसा बयान दे दिया जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।

लिज ट्रस ने बर्मिंघम में एनईसी हस्टिंग्स इवेंट में कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो वह तत्काल परमाणु बम का बटन दबाने के लिए तैयार हैं, वे पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने यह बात तब कही जब कार्यक्रम के होस्ट ने उनसे परमाणु युद्ध से जुड़े फैसले को लेकर सवाल किया। दरअसल कार्यक्रम के होस्ट जॉन पीनार ने उनसे परमाणु युद्ध से जुड़े फैसले को लेकर सवाल किया। पीनार ने खुद कहा कि अगर उन्हें ऐसा फैसला करना पड़ा तो वह शारीरिक रूप से बीमार महसूस करेंगे। लेकिन लिज ट्रस ने इसके विपरीत बिना किसी इमोशन के कहा कि वह न्यूक्लियर हमले के आदेश देंगी।

ब्रिटेन में हाई अलर्ट पर हैं परमाणु बम

हालांकि लिज ने कहा कि ये कोई विकल्प नहीं होगा, बल्कि प्रधानमंत्री पद का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य होगा और मैं ऐसा करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगी। लिज ट्रस का बयान एक ऐसे समय में आया है जब रूस-यूक्रेन का युद्ध चल रहा है। और फरवरी में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद से ही ब्रिटेन के परमाणु बम हाई अलर्ट पर हैं। बता दें कि ब्रिटिश पीएम के चुनाव में लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि सर्वे बताते हैं कि लिज प्रधानमंत्री बन सकती हैं। उधर अपने चुनाव प्रचार में ऋषि सुनक ने कहा कि मैं आखिरी दिन तक एक-एक वोट के लिए लड़ता रहूंगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट