Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मप्र लेखक संघ के साहित्यिक सम्मान घोषित

मप्र लेखक संघ

सनावद. मध्य प्रदेश लेखक संघ की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन हिन्दी भवन में किया गया। जिसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राम वल्लभ आचार्य द्वारा वर्ष 2021 के साहित्यिक सम्मान घोषित किए गए। सनावद से दीपक पगारे एवं अतुल भगत्या वार्षिक सम्मान समारोह में भोपाल में सम्मानित होंगे। इसके साथ ही कवि दीपक पगारे को देवकीनन्दन माहेश्वरी एवं अतुल भगत्या को रामपूजन मलिक नवोदित गीतकार सम्मान मिलेगा।

संघ के वार्षिक सम्मानों हेतु गठित चयन समिति द्वारा चयनित एवं अनुशंसित तथा कार्यसमिति द्वारा स्वीकृत प्रदेश के ख्यातनाम साहित्यकारों एवं उनकी कृतियों को भोपाल में होने वाले वार्षिक सम्मान समारोह में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।

मध्य प्रदेश लेखक संघ इकाई अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमि ने बताया कि इस प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में सनावद इकाई के सचिव व लोकप्रिय गीतकार दीपक पगारे एवं लेखक संघ ईकाई के प्रतिभावान युवा कवि अतुल भगत्या तम्बोली को उनकी काव्य-कृतियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। जो कि हर्ष का विषय है, आपने प्रदेश कार्यकारणी का आभार प्रकट किया। दीपक पगारे को देवकीनन्दन माहेश्वरी सम्मान एवं अतुल भगत्या को रामपूजन मलिक, नवोदित गीतकार सम्मान से नवाजा जाएगा।

इस उपलब्धि पर गेंदालाल जोशी, शिशिर उपाध्याय, डॉ. शैलेन्द्र चौकडे, सुरेश अत्रे, धन्नालाल चौधरी, विट्ठलप्रसाद बर्वे, मुजीब अमन, अनिल चौधरी, अजय मिश्रा, पिंटू सेन, डॉ. कमलेश चौधरी सहित लेखक संघ सदस्यों, वनमाली सृजन केंद्र, सुमन साहित्य समिति, अखिल निमाड़ लोक परिषद, आनन्द क्लब, एहसास उर्दू-हिंदी मंच, सद्भावना साहित्य समिति, लायंस क्लब आदि संस्थाओं ने बधाई प्रेषित की।

सनावद से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट