Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में शराब माफिया का मकान किया जमीदोज

उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार की माफिया विरोधी कार्रवाई के तहत उज्जैन शहर में लगातार हो रही कार्रवाई के बीच बुधवार को एक बार फिर शराब माफिया के विरुद्ध सख्त कदम उठाया गया। अवैध शराब के माफिया और बदमाश रोहित जूनवाल का मकान नगर निगम की टीम ने ध्वस्त किया।

शराब माफिया का मकान गिराया

उज्जैन में गुंडों बदमाशों और अवैध कारोबारियों पर प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है और पिछले करीब एक माह में अब तक ऐसे एक दर्जन से अधिक लिस्टेड गुंडों के घर प्रशासन ने तोड़ कर गुंडों को सबक सिखाया है। आज इसी क्रम में एक बार फिर पंवासा क्षेत्र के नामी अवैध शराब बेचने और दबंगई करने वाले रोहित जूनवाल, जिसके ऊपर 11 से अधिक आपराधिक मामलें दर्ज हैं, के पंवासा स्थित घर पर कार्रवाई की गई।

गिराने से पहले ही जमीन पर आया मकान

दरअसल सुबह से ही नगर निगम की टीम तैयार थी जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर रोहित के अवैध घर पर निगम की टीम ने कार्रवाई की करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चली कार्रवाई में जेसीबी से घर को गिराया जा रहा था की एकाएक घर भरभरा कर नीचे आ गया। घर के गिरते ही जेसीबी का ड्रायवर भी भागने लगता है लेकिन ये गनीमत रही की घर अपनी जगह पर बैठ गया वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट