Mradhubhashi

सतवास क्षेत्र में दो गांव मैं गिरी आकाशीय बिजली चार की मौत दो गंभीर

सतवास। सोमवार को दोपहर पश्चात सतवास क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वही एक का सतवास में तथा दो को इंदौर रैफर किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डेरिया गुड़िया में खेत में काम कर रहे  रामस्वरूप पिता सीताराम माया  पति रामस्वरूप तथा रीना बाई पिता रामदीन तीनों पर आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वही ग्राम बामनी में रेखा बाई पति हरि ओम उम्र 26 वर्ष की बिजली गिरने से मौत हो गई । दो अन्य को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है। वही एक का इलाज सतवास शासकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट