Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महान फुटबॉलर पेले का निधन , 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Brazil Football Legend Pele Death: पेले, एक ऐसा नाम जिसने फुटबॉल की पूरी सूरत ही बदलकर रख दी. इस महान खिलाड़ी ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को दुनिया को अलविदा कह दिया है. ब्राजील के लीजेंड पेले के निधन पर भारत में भी गम का माहौल है. यहां भी उनके करोड़ों फैन हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं.

Pele Biography: पेले के रूप में फुटबॉल ने खोया अपना 'राजा', जानिए कैसे  गरीबी से उठकर बने महान फुटबॉलर - Pele Biography Pele dies at the age of 82  after suffering from

इसका कारण है कि पेले का भारत से भी गहरा कनेक्शन रहा है. वह दो बार भारत दौरे पर आ चुके हैं. एक बार पेले ने कोलकाता में मोहन बागान के खिलाफ मैच खेला था. जबकि दूसरी बार भी पेले पश्चिम बंगाल ही आए थे और यहां दुर्गा पूजा में शामिल हुए थे.

उस महानतम फुटबॉलर से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जिसके लिए एक देश में लड़ाई रुक  गई थी

बतादें कि पेले ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (पेले) तीन बार विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1958, 1962 और 1970 में खेल की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी फीफा वर्ल्ड कप जीता था.

उस महानतम फुटबॉलर से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जिसके लिए एक देश में लड़ाई रुक  गई थी

पेले की बेटी केली क्रिस्टीना नैसिमेंटो ने पिता के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पेले के परिवार के लोग आखिरी विदाई देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में पेले अस्पताल के बेड पर हैं और उन्हें ड्रिप लगी हुई है. केली ने तस्वीर के साथ लिखा, ”हम आपसे हमेशा प्यार करते रहेंगे. आपने अब तक हमारे लिए जो भी किया उसके लिए आभारी हैं.”

जब राष्ट्रीय टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करेगी उस समय भारतीय फुटबॉल में  दिखेगा बदलाव शब्बीर अली

Pele Dies: महान फुटबॉलर पेले का निधन हो गया है. न्यूज़ एजेंसी एएफपी को उनके परिवार ने जानकारी दी है. पेले ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (पेले) तीन बार विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1958, 1962 और 1970 में खेल की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी फीफा वर्ल्ड कप जीता था. पेले की बेटी केली क्रिस्टीना नैसिमेंटो ने पिता के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पेले के परिवार के लोग आखिरी विदाई देते नजर आ रहे हैं.

Pele Died: Death of the world's greatest footballer Pele| sports News in  Hindi | Pele Died: दुनिया के महान फुटबालर पेले का निधन, 82 साल की उम्र में ली  अंतिम सांस

इस तस्वीर में पेले अस्पताल के बेड पर हैं और उन्हें ड्रिप लगी हुई है. केली ने तस्वीर के साथ लिखा, ”हम आपसे हमेशा प्यार करते रहेंगे. आपने अब तक हमारे लिए जो भी किया उसके लिए आभारी हैं.” पेले का निधन फुटबॉल प्रेमियों के लिए सदमे की तरह है. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस फुटबॉल के हीरो को आखिरी विदाई दे रहे हैं. हाल ही फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बावजूद मैच को यादगार बनाने वाले फ्रांसिसी फुटबॉलर किलियन एमबापे (Kylian Mbappé) ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौत की खबर मिलते ही मेसी ने भी पेले के निधन पर शोक जताया.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट