पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में बताया
विपिन जैन/बड़वाह – प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट विकसिता मरकाम, मुकेश कोरी की उपस्थिति में ग्राम जेठवाय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जहां न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा विधिक सहायता के बारे में ग्रामीणों को बताया गया तथा उन्हें बताया गया कि पीड़ित प्रतिकर योजना के माध्यम से न्यायालय में यदि कोई प्रकरण चल रहा है, तब आपको किस किस प्रकार से प्रतिकार प्राप्त होता है।
यह लाभ किन-किन पीडित व्यक्तियों को प्राप्त होता है, यदि पीड़ित के आवश्यक उपचार की आवश्यकता है तब वह भी निशुल्क करवाया जाता है। यदि पीड़िता अपनी ओर से अधिवक्ता करने में समर्थ है तब उसे शासकीय अधिवक्ता भी सुलभ करवाया जाता है।
न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा ग्रामीणो को बताया गया कि गांव के अधिकतर विवाद पंचो के माध्यम से गांव में सुलझा लिए जाते है, यदि कोई विवाद नहीं सुलझता है तो वह विधिक सहायता केंद्र पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। प्रति मंगलवार जनपद पंचायत बड़वाह में विधिक सहायता केंद्र लगता है जहा पैरालीगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा द्वारा समस्या को सुनकर उचित सलाह देकर समस्या का समाधान किया जाता है।
आप वहा जाकर अपनी समस्या बता सकते हैं। शासन की योजना का लाभ सभी को मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की। इस शिविर में पैरा लीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा, अंजलि कर्मा, रिंकू पाटिल ,रानी यादव ,सरपंच, सचिव ,नाजिर प्रदीप पाराशर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।