Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत जोड़ो यात्रा छोड़ चुनावी कैंपेन, गुजरात के चुनाव प्रचार में उतरे राहुल गांधी

महुवा। गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रचार करने को उतरे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल पर जमकर सवाल खड़े किए। कहा कि गुजरात करप्शन और कमीशन का गढ़ बन गया हे। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना होगा। भारता जोड़ो यात्रा को बीच में छोड़ गुजरात में पहली बार चुनावी प्रचार में उतरे राहुल गांधी ने भाजपा की राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पर भी जमकर प्रहार किया। कहा कि मोरबी में लगभग 150 लोग मारे गए, उनमें 47 मासूम बच्चे थे। लेकिन, चिंता की बात है कि त्रासदी के 22 दिन बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुल हादसे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तो बहुत दूर की बात है, गुजरात सरकार पीड़ितों को ठीक ढंग से राहत भी नहीं पहुंचा पाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि दुर्घटना के असली जिÞम्मेदार, न पकड़े गए और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुइ। गुनहगारों का साथ, भ्रष्टाचारियों का विकास – यही है भाजपा का करप्शन और कमशीन मॉडल, राहुल गोधी।

Bharat Jodo Yatra day 13: Rahul Gandhi kick-starts 13th day of Bharat Jodo  Yatra, 225 km covered so far - The Economic Times

वोटरों के मूड़ पर पहली बार राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना था कि इस बार के विधानसभा चुनाव-2022 में समाज के हर वर्ग, और जाति के वोटर भाजपा को अच्छा सबक सिखाने वाले हैं। गांधी की बात मानें तो भाजपा का इस बार सूपड़ा साफ होने वाला है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, और स्टार प्रचारकों के चुनावी रैलियां भी वोटरों का मूड़ नहीं बदलने वाली है।

गुजरात चुनाव के दौरान अपनी चुनावी रैली करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी देश के पहले मालिक हैं, लेकिन भाजपा उनके जंगलों को छीनने और उनके बच्चों को आधुनिक शिक्षा से दूर रखने के लिए काम कर रही है। गांधी ने आदिवासी बहुल महुवा में रैली में कहा, वे आपको वनवासी कहते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट