Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लता मंगेशकर पाई गई कोरोना पॉजिटिव, ICU में भर्ती

Coronavirus: मशहूर प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनको अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। वहीं अभिनेता रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता की उम्र 70 वर्ष है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं वे कोवड टेस्ट करा लें। राजनाथ सिंह ने इसी साल मार्च में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। जब रक्षा मंत्री ने टीके की डोज ली थी, तब केंद्र सरकार कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही की डोज 28 से 42 दिन के अंतराल पर दे रही थी। ऐसे में माना जा सकता है कि राजनाथ को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अप्रैल में मिली होगी। इस लिहाज से वे कोरोना टीकाकरण पूरा कराने के लगभग नौ महीने बाद फिर से संक्रमित हो गए हैं।

एयर इंडिया ने दी राहत, यात्रा तारीख बदलने पर नहीं देने होंगे पैसे

कोरोना के बढ़ते संकट को देखते एयर इडिया ने हवाई यात्रियों को बड़ी राहत दी है। एयर इंडिया ने अनिश्चितताओं के मद्देनजर सभी घरेलू उड़ानों के लिए तारीख या उड़ान संख्या में एक बार मुफ्त में बदलाव करने की सुविधा दी है। एक ट्वीट में एयर इंडिया ने कहा कि घरेलू यात्री 31 मार्च, 2022 को या उससे पहले कन्फर्म्ड ट्रैवल के साथ तारीख या उड़ान संख्या बदल सकते हैं। कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के साथ एयरलाइन उद्योग अत्यधिक दबाव में आ गया है। इंडिगो ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपनी फ्लाइट संख्‍या में 20 फीसदी कटौती करने का निर्णय लिया है। इंडिगो का कहना है कि यात्रा शुरू करने से कम से कम 72 घंटे पहले फ्लाइट रद्द की जाएगी और ग्राहकों को अगली फ्लाइट में शिफ्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट