Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर सराफा के स्वादिष्ट दही वड़े लता जी को थे पसंद

इंदौर। स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया । बतादें कि लता जी का इंदौर से खास नाता रहा है। 28 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर का जन्म इंदौर के सिख मोहल्ले में हुआ था। उनके पिता का नाम दीनानाथ और मां का नाम शेवंती था। इंदौर जिला अदालत से लगी गली में लता जी की नानी का घर था, यहीं से उनकी संगीत शिक्षा शुरू हुई थी। इसके बाद वे सात साल की उम्र में महाराष्ट्र चली गईं।

इंदौर सराफा बाजार

वह इंदौर में पली-बडी उनकी मौसी का परिवार उनके बच्चे और वे स्वयं इंदौर में बडे हुए। इंदौर उन्हें काफी पसंद था इंदौर से उनका बेहद लगाव था। लता जी ने साक्षात्कार में बताया था कि वह सराफा बाजार जाया करती थी और वहां पर दही वडे़ का लुफ्त उठाया करती थी।

लता जी अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें उनके गीत हमेशा हमारे दिलों में अमर रहेगे।

सराफा चौपाटी यह कभी नही भूलेगा कि स्वयं स्वर कोकिला ने यहां के जायके की सराहना की और इंदौर के प्रेम के मिठास को चखा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट