Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले जांबाजों को दी अंतिम विदाई

नई दिल्ली । तमिलनाडु हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह की बेटी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया। इससे पहले उन्हें बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेफ्टिनेंट कर्नल को श्रद्धांजलि दी। कर्नल की पत्नी और बेटी ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उनकी बेटी ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। इसी के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह की पत्नी और बेटियों से मुलाकात की। इसस दौरान उन्होंने परिवार को दुख की घड़ी का सामना करने के लिए ढांढस बंधाया। वहीं तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले लांस नायक बी.साई तेजा का पार्थिव शरीर चित्तूर में उनके आवास लाया गया। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

श्चिम बंगाल: हवलदार सतपाल राय को दी श्रद्धांजलि

हवलदार सतपाल राय को बागडोगरा में श्रद्धांजलि दी गई। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि हवलदार सतपाल राय बिपिन रावत जी के पीएसओ के रूप में कार्यरत थे। हम सब के लिए ये बहुत ही पीड़ा देने वाला समय है।

आर्मी यूनिफॉर्म में मासूम का पिता को आखिरी सैल्यूट

हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले नायक गुरसेवक सिंह का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। आर्मी की यूनिफॉर्म पहने 4 साल के गुरफतेह ने जब अपने शहीद पिता की अर्थी को आखिरी सैल्यूट किया तो वहां मौजूद सभी लोगों का कलेजा फट पड़ा। पूरा इलाका भारत माता की जय, गुरसेवक सिंह अमर रहें के नारों से गूंज उठा।

गुरफतेह को यह यूनिफॉर्म शहीद पिता ने डेढ़ महीने पहले दिलाई थी। उस समय वे छुट्‌टी पर आए थे। यही उनका बेटे के लिए आखिरी तोहफा था और यही आखिरी मौका भी था, जब बेटे ने पिता को देखा था। उसके बाद पिता अब आए, वो भी तिरंगे में लिपट कर। गुरफतेह सुबह से पिता की गिफ्ट की गई यूनिफॉर्म पहनकर घूम रहा था और जैसे ही गुरसेवक सिंह का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो बेटे ने उस ताबूत को सैल्यूट किया। इस दौरान गुरफतेह अपनी मां जसप्रीत कौर की गोद में था। जसप्रीत कौर ने भी शहीद पति को श्रद्धांजलि दी। जसप्रीत कौर आखिरी बार पति का चेहरा देखना चाहती थी। उसने सैन्य अधिकारियों से मिन्नत की, लेकिन वे बोले कि नहीं दिखा सकते, हालत ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट