Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हनुमान टेकरी पर लगा 4 जिलों का सबसे बड़ा मेला, एक किलोमीटर क्षेत्र घोषित हुआ नो व्हीकल जोन

गुना। मध्यप्रदेश के गुना में तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित होते जा रहे हनुमान टेकरी मंदिर पर तीन दिवसीय मेला शनिवार को शुरु हो गया है। भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाने के लिए 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। लोगों में उत्साह इतना अधिक है कि सुबह हुई महाआरती में ही 50 हजार से ज्यादा भक्तों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

इस मेले की भव्यता और विराट स्वरूप को अनुसान इसी बात से लगाया जा सकता है कि हनुमान टेकरी मंदिर के आसपास का लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। मंदिर के सामने से गुजरा नेशनल हाइवे क्रमांक 46 का बायपास वाहनों के आवागमन से खचाखच भरा हुआ है, लिहाजा इंदौर और भोपाल की तरफ जाने वाली बस और ट्रकों को गुना शहर के अंदर से प्रवेश दिया जा रहा है।

हनुमान टेकरी मेले में एक हजार से अधिक दुकानें लगाई गई हैं। जिले के 550 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात किया गया है। वहीं एसडीएम, तहसीलदार से लेकर तमाम विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को पार्किंग से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की कमान सौंपी गई है। मेले की तैयारियों के लिए श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट परिवार और जिला प्रशासन पिछले एक महीने से तैयारियां कर रहा था।

आपको बता दें कि महाभारत कालीन हनुमान टेकरी मंदिर का इतिहास अनोखा है। जहां कौरव सेना की ओर से लडऩे वाले कर्ण ने तपस्या की थी। हनुमान टेकरी मंदिर पर स्थापित प्रतिमा स्वयंभू है। ऐसी मान्यता है कि इस प्रतिमा को किसी ने स्थापित नहीं किया है, बल्कि तपस्या उपरांत यह स्वयं प्रकट हुई है। किसी जमाने में एक यह क्षेत्र एक दुर्गम पहाड़ी के रूप में जाना जाता था, जहां लोगों का आवागमन बेहद कम था। लेकिन अब इस क्षेत्र में काफी विकास कार्य हो चुके हैं, श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर को एक तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट